लिट्टीपाड़ा : छः वर्ष से फरार अभियुक्त बाबुधन मरांडी के घर मे बुधवार को न्यायलय के आदेश पर लिट्टीपाड़ा पुलिस ने घर पर इस्तेहार चिपकाया।थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सोनाधनी निवासी बाबुधन मुर्मू पर 2018 में मारपीट का मामला दर्ज हुआ था।घटना के पश्चात से अपराधी फरार चल रहा है।
माननीय न्यायालय के आदेश पर आज उसके घर के दीवाल पर न्यायालय का पत्र चिपकाया गया।अगर एक महीने के अंदर बाबुधन कानून के हवाले नही करेगा तो न्यायलय के आदेश पर ही घर की कुड़की जप्ती की जाएगी।
