रोसड़ा। मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के लोक सूचना पदाधिकारी डॉ. उमाकांत पासवान को उप-कुलसचिव प्रथम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस नई जिम्मेदारी के लिए यू आर कॉलेज, रोसड़ा के प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय ने डॉ. पासवान को हार्दिक बधाई दी और उनके कार्यकाल के सफल होने की कामना की।
यह बदलाव उस समय हुआ जब डॉ. राजीव कुमार ने उप-कुलसचिव प्रथम के पद से इस्तीफा दे दिया था। अब डॉ. उमाकांत पासवान इस अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी तरीके से संचालित करेंगे।
डॉ. पासवान को यह नया कार्यभार विश्वविद्यालय प्रशासन के विश्वास और उनके समर्पित कार्य की पहचान है। उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव से विश्वविद्यालय के शैक्षिक और प्रशासनिक ढांचे में नयापन और समृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।
