चैती नवरात्र को लेकर काली मंदिर में महाभोग, भक्तों का उमड़ा सैलाब

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

अररिया। चैती नवरात्र के पावन अवसर पर प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली सह बाबा खड्गेश्वर नाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जा रहा है। पहले पूजा से ही मंदिर में रोजाना विशेष पूजा की जा रही है, जिसमें सैकड़ों भक्तगण भाग ले रहे हैं।

गुरुवार को छठे दिन कात्यायनी पूजन किया गया, जिसमें मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान सैकड़ों भक्त मंदिर में पहुंचे और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

वहीं, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को काली मंदिर में महाभोग का आयोजन किया जाएगा। साधक नानू बाबा ने बताया कि सप्तमी, अष्टमी और महानवमी के दिन महाभोग लगाया जाएगा।

चैती नवरात्र के इस अवसर पर काली मंदिर के गुम्बद को लाइटिंग से सजाया गया है, जिससे मंदिर भव्य रूप में सजकर आभायुक्त हो गया है। इसके अलावा, पूरे शहर में भक्तिमय माहौल छाया हुआ है।

गुरुवार को मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक ने पुराना मंडलकारा दुर्गा मंदिर और ओम नगर चैती दुर्गा मंदिर में जाकर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी भक्तों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस पूजा को सफल बनाने में अरुण मिश्र, शशिकांत दुबे, अखिलेश दास, राम जिनिश पासवान, शंकर माली, किशन भगत, रोशन दूबे, कृष्ण भगत, विकास कुमार, गुड्डू सिंह, सनद राय, हेमंत कुमार हीरा, धमेंद्र कुमार, सुरज कुमार आदि सक्रिय रूप से शामिल रहे।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

प्रत्‍याशी घोषित कर फंस गए नेताजी,उम्मीदवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

रामगढ़। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव को गैर दलीय घोषित किया है। लेकिन झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी (जेएलकेएम) मोर्चा की रामगढ़ इकाई ने इस

धनबाद महापौर के लिए सात और अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

धनबाद। नगर निकाय चुनाव में धनबाद नगर निगम क्षेत्र में महापौर के पद के लिए शुक्रवार को सात नामांकन पत्रों की बिक्री हई। वहीं चिरकुंडा

झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो–2026 में उमड़ी आगंतुकों की भीड़, आधुनिक तकनीक और मशीनरी रही आकर्षण का केंद्र

रांची। रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में ओलंपिया एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो–2026 के

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी की पुत्री नम्रता त्रिपाठी मेयर पद की उम्मीदवार घोषित

पलामू। पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के पुत्री नम्रता त्रिपाठी कांग्रेस पार्टी की ओर से मेदिनीनगर नगर निगर में मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित की