मालदा: मालदा मंडल, भारतीय रेलवे ने संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक और भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित एक विशेष श्रद्धांजलि सभा में रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डॉ. अंबेडकर के प्रति अपने सम्मान और कृतज्ञता का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर और डॉ. अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ ही अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) श्रीमती अनुपा घोष, मुख्य परियोजना प्रबंधक (CPM/GSU) श्री आर. वी. नागराले, अन्य वरिष्ठ शाखा अधिकारीगण, कर्मचारीगण और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति संघ के प्रतिनिधियों ने भी डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
सभा को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता ने डॉ. अंबेडकर के संविधान निर्माण में दिए गए अद्वितीय योगदान, समाज में सामाजिक समरसता स्थापित करने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता और वंचित तथा पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण के लिए किए गए उनके अथक प्रयासों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “डॉ. अंबेडकर का जीवन दर्शन समानता, भाईचारे और न्याय के उदात्त मूल्यों को समर्पित रहा है, जो आज भी पूरे समाज के लिए एक महान प्रेरणा स्रोत बना हुआ है।”
इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने डॉ. अंबेडकर के विचारों और आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का दृढ़ निश्चय व्यक्त किया। यह कार्यक्रम मालदा मंडल द्वारा डॉ. अंबेडकर के प्रति गहरी श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक था।
