महेशपुर: प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फकरे आजम की अध्यक्षता में सभी डीलरों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी डीलरों को ई-केवाईसी का कार्य 21 से 27 मार्च तक कैंप के माध्यम से पूरा करने की जानकारी दिया। साथ ही सभी डीलरों को अपना कार्य में कोताही नहीं बरतते हुए ससमय शत: प्रतिशत कार्य करने का निर्देश दिया। सभी डीलरों को एनएफएसए, ग्रीन, चना दाल, नमक, चीनी एवं धोती, लूंगी, साड़ी का वितरण 95 प्रतिशत से कम नहीं करने का भी निर्देश दिया। साथ ही किसी कार्डधारी का मृत्यु हो जाना, शादी हो जाना, स्थाई रूप से पलायन कर जाने के नाम को विहित प्रपत्र में सूची में मुखिया, वार्ड सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों से सत्यापित करवाकर जल्द से जल्द कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष असादुल अंसारी, मिलन शेख, शुभेंदु बनर्जी, शैलेश चौरसिया, शंकर भगत, विभा देवी मौजूद थे।
बिना कागजात के बोल्डर लोड एक डंपर को जब्त
अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र में बीते बुधवार की रात्रि गश्ती टीम ने बोल्डर लोड एक डंपर को जब्त कर थाना लाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात्रि को पीसीआर वैन में गश्ती टीम में मौजूद एएसआई प्रदीप कुमार द्वारा फतेहपुर के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी क्रम में बोल्डर लोड डंपर संख्या जेएच 04 एस 8391 गोपीकांदर होते हुए सिंगारसी की ओर जा रहा था। फतेहपुर के समीप गश्ती टीम को देखकर वाहन चालक वाहन छोड़कर भाग गया। वहीं गश्ती टीम के द्वारा वाहन जांच किया गया। जिसके बाद वाहन को थाना लाकर अंचलाधिकारी को सूचित किया गया। इधर सीओ औसाफ अहमद खां के लिखित आवेदन पर आगे की करवाई की जा रही है।
