लिट्टीपाड़ा : समुद्रतल से लगभग 2500 फीट ऊंचाई पर स्थित एक दुर्गम आदिम जनजाति बहुल ग्राम जहां ग्रामीणों के कथनानुसार पहाड़ पर स्थित झरना जल स्त्रोत में पानी की आवश्यकता को देखते हुए मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना की स्वीकृति कराया गया। योजना में कूप निर्माण कार्य कराया गया जिसमें 15-16 फीट पानी का लेयर ऊपरी सतह पर दिखाई दे रहा है। पानी मिलने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। जिसे देखते हुए वर्तमान में ग्रामीणों ने 4 एकड़ बिरसा हरित ग्राम योजना की स्वीकृति कराया है। इस कूप से पानी से ग्रामीण जनमन के तहत मिले आवास योजना में कार्य करवा रहे हैं।
मनरेगा योजना की उपयोगिता को देखते हुए ग्राम प्रधान के साथ साथ ग्रामीणों के द्वारा लगभग 1.5 km मिट्टी मोरम सड़क निर्माण का मांग किया गया एवं कूप के नजदीक नीचले जमीन पर एक डोभा निर्माण का मांग किया गया।
ग्रामीणों के इस मांग पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, लिट्टीपाड़ा संजय कुमार ने मनरेगा परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान के साथ ग्राम का दौरा किया तथा ग्रामीणों को योजना लाभ से आच्छादित करने का भरोसा दिलाया।
