लिट्टीपाड़ा :लिट्टीपाड़ा प्रखंड के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय कदवा धरमपुर में बुधवार को अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बीईईओ अमिताभ झा उपस्थित थे।बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन हेतु वर्ग नवम में बारह और वर्ग दो में सत्रह प्राप्त आवेदनों के सभी वस्तावेजों का जाँच एवं सत्यापन किया गया।
मौके पर विद्यालय के प्रधानापक सह वार्डन सोबान सोरेन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी केसी दास उपाध्यक्ष विद्यालम प्रबंधन समिति के सुहागिनी मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे।
