साहिबगंज । अनुमंडलीय कार्यालय स्थित एसडीपीओ कक्ष में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने प्रेस ब्रीफिंग कर बताया कि गुरुवार को रसूलपुर दहला स्थित स्कूल के पास गांजा की खरीद बिक्री की सूचना पर पुलिस ने टीम का गठन कर सदर सीओ बासुकीनाथ टूडू के साथ छापामारी की। इस दौरान कारू दास उर्फ कृष्णा दास के गुमटी पर 350 ग्राम गांजा और छोटा वेट मशीन बरामद हुआ। वहीं कारू उर्फ कृष्णा (39) को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त गांजा का सीओ के समक्ष जब्ती सूची बनायी गयी। वहीं नगर थाना में कांड संख्या 68/25 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।
एसडीपीओ ने बताया कि कृष्णा पर पूर्व में 4 केस चोरी का दर्ज है। केस आर्म्स एक्ट भी है। वहीं भागलपुर पीरपैंती थाना में भी उस पर मामला दर्ज है। मिर्जाचौकी में पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है। उस पर नगर में भी केस है। एसडीपीओ ने बताया कि दर्ज गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 5000 रुपये है।
छापामारी में पुअनि प्रदीप कुमार महतो, आरक्षी मौके पर नगर इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, एसआई पीके प्रभाकर, एसआई अनीश कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार महतो, मुरली मनोहर सिंह, आरक्षी संतोष कुमार पंडित, सुधीर यादव अन्य मौजूद थे।फोटो n 1
