अररिया व्यवहार न्यायालय में 10 मई को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

अररिया । जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया के तत्वावधान में आगामी 10 मई 2025 (द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह लोक अदालत व्यवहार न्यायालय परिसर, अररिया में पूर्वाह्न 10:00 बजे से प्रारंभ होगी, जिसमें विभिन्न प्रकार के सुलह योग्य वादों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा।

इस संदर्भ में अवर न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा निर्गत पत्रांक-408 (दिनांक-05.04.2025) के आलोक में जिला पदाधिकारी, अररिया ने सभी संबद्ध अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए हैं।

निर्देशानुसार, निम्न पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित अधिकतम संख्या में सुलहनीय वादों की पहचान कर, संबंधित पक्षकारों को पूर्व सूचना के साथ उपस्थित कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है:-

  • अपर समाहर्त्ता, अररिया
  • जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अररिया
  • अनुमंडल पदाधिकारी (अररिया एवं फारबिसगंज)
  • भूमि सुधार उप समाहर्ता (अररिया एवं फारबिसगंज)
  • जिला स्थापना उप समाहर्ता, अररिया
  • कार्यपालक अभियंता (लोक स्वास्थ्य एवं विद्युत प्रमंडल, अररिया)
  • प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र शाखा
  • श्रम अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक
  • अग्रणी बैंक प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, अररिया
  • सभी अंचलाधिकारीगण, अररिया जिला

वादों की सूची तैयार करने की अंतिम तिथि निर्धारित

सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे चिन्हित वादों की प्रथम सूची 19 अप्रैल 2025 तक एवं अंतिम सूची 3 मई 2025 तक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसी अनूठी पहल है, जो त्वरित, सुलभ एवं निष्पक्ष न्याय की अवधारणा को साकार करती है। इस अवसर पर लंबित मामलों का समाधान आपसी सहमति से किया जाता है, जिससे न्यायालयों का भार भी कम होता है और जनता को समय व संसाधनों की बचत के साथ राहत मिलती है।

जिला प्रशासन की ओर से सभी संबंधित विभागों से अपेक्षा की गई है कि वे इस लोक अदालत को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं और अधिक से अधिक मामलों का समाधान सुनिश्चित करें।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की