लिट्टीपाड़ा में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया गया, सुजल गाँव बनाने की शपथ

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

लिट्टीपाड़ा: प्रखंड के सभागार भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायती राज संस्थाओं की क्षमता, प्रगति और संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के उपलक्ष्य में लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभा, बाल सभा और महिला सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जाएगा। प्रखंड स्तर के कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने, जन जागरूकता बढ़ाने और पंचायती राज संस्थाओं की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायतों को प्राप्त शक्तियों के तहत की गई कार्रवाई और स्वच्छ सुजल गाँव के निर्माण पर भी प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के दौरान, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को सुजल गाँव बनाने के लिए शपथ दिलाई। साथ ही, पाँच पंचायत समितियों को योजनाओं की स्वीकृति पत्र और पाँच पंचायती राज संस्थाओं को इमारती व फलदार पौधे वितरित किए गए। पेयजल व्यवस्था के महत्व को दर्शाते हुए सांकेतिक रूप से मिट्टी का घड़ा भी वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के. सी. दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक चंद्र दास, जीजलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जन्मजय बाउरी और पंचायती राज संस्थाओं के कई प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल