बरहेट: प्रखंड क्षेत्र की फूलभंगा पंचायत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पंचायत भवन में आयोजित इस बैठक में मुखिया बहामुनी सोरेन, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्यगण और प्रजायत्न संस्था के अक्षय पांडेय, अंकित एवं शिवम ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर किया गया, जिसका उद्देश्य पूरे पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इसके पश्चात आयोजित बैठक में शिक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रजायत्न संस्था के अक्षय पांडेय ने विशेष रूप से नामांकन में वृद्धि करने, विद्यालय छोड़ चुके बच्चों को वापस स्कूल लाने, विद्यालय से बाहर के बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने और अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर पंचायत के सदस्यों और समुदाय के लोगों को शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्रों में एकजुट होकर सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। यह कार्यक्रम पंचायती राज संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के आपसी सहयोग से गांव को शिक्षित और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
