राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ जिला इकाई साहिबगंज ने दुर्घटना राशि में वृद्धि की, अयोध्या अधिवेशन में शामिल होने का निर्णय

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहिबगंज: राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ जिला इकाई साहिबगंज की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को साहिबगंज कॉलेज के प्रांगण में मानस मंच पर जिलाध्यक्ष चंदन कुमार रमानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक की शुरुआत करते हुए जिला सचिव नंदकिशोर दास ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 10 अप्रैल को दिल्ली में हुई बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगठन के आजीवन सदस्यों के लिए दुर्घटना राशि को अब ₹25,000 से बढ़ाकर ₹40,000 कर दिया गया है। इसके साथ ही, यह भी निर्णय लिया गया कि कोई भी जिला इकाई किसी अभिकर्ता सदस्य का अनुमोदन तभी करेगी जब वह सदस्य संगठन के लिए पूरी तरह से सक्रिय होगा। संगठन ने अपने सभी सदस्यों से सक्रिय रूप से कार्य करने की अपील की है, अन्यथा निष्क्रिय अभिकर्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे।

इस अवसर पर सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। पहला और महत्वपूर्ण निर्णय यह रहा कि जिला इकाई साहिबगंज कमेटी के अधिक से अधिक अभिकर्ता सदस्य आगामी 16 और 17 जून को अयोध्या, उत्तर प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे। अब तक 41 सदस्यों ने अपना रेल टिकट बुक कराकर जिला कमेटी को इसकी सूचना दे दी है।

दूसरा सर्वसम्मत निर्णय यह लिया गया कि जिला कमेटी अगले माह मई 2025 में अपने जिले में जिला भ्रमण कार्यक्रम सह जागरूकता अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत जिले के प्रत्येक डाकघरों में आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

तीसरा महत्वपूर्ण निर्णय यह रहा कि पहले से पारित राष्ट्रीय अधिवेशन में जिला कमेटी के खाते से ₹15,000 खर्च किए जाएंगे। कुछ शर्तों के साथ यह राशि अधिवेशन में शामिल होने वाले अभिकर्ताओं को अधिवेशन से लौटने के बाद प्रदान की जाएगी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाध्यक्ष चंदन कुमार रमानी, जिला सचिव नंद किशोर दास, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार कुशवाहा, राकेश तिवारी, सत्य प्रकाश सिन्हा, नंद कुमार जयसवाल, मुकेश मिश्रा, रवि वर्मा, सुनील कुमार, ईश्वर राम सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं