बोरियो (साहिबगंज): राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनसीवीबीडीसी) के चार सदस्यीय राष्ट्रीय निगरानी दल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बोरियो का दौरा कर वहां मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया और अन्य वेक्टर जनित रोगों से संबंधित कार्यक्रमों का निरीक्षण किया।
दिल्ली से आए इस दल ने सीएचसी बोरियो में चल रहे बुखार सर्वेक्षण, मलेरिया, कालाजार और फाइलेरिया से जुड़े विभिन्न रजिस्टरों, रिपोर्टों, दस्तावेजों, आईएचआईपी पोर्टल, प्रयोगशाला कक्ष, दवा भंडार कक्ष और दवाओं का अवलोकन किया। टीम ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय निगरानी दल ने सीएचसी बोरियो के अंतर्गत कालाजार से अत्यधिक प्रभावित गांव पंडरिया का दौरा किया। वहां, आईआरएस (कीटनाशक छिड़काव) के बाद वेक्टर घनत्व का पता लगाने के लिए केंद्रीय टीम ने एंटोमोलॉजिकल सर्वे किया और मच्छरों की विभिन्न प्रजातियों को एकत्र किया। टीम ने कालाजार रोगियों से मुलाकात कर उनका फॉलो-अप किया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सलाह भी दी।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सालखु चन्द्र हांसदा, जिला वीबीडी सलाहकार डॉ. सत्तीबाबू डाबडा, डॉ. रोहित कुमार गोंड, डॉ. बिनोद कुमार, बीपीएम बिष्णु कुमार भगत, एमटीएस मनोहर पंडित, राहुल कुमार (लिपिक), एलटी मिठू कुमार, सुमन भारती (फार्मासिस्ट), तारिक अजीज और प्रतिमा देवी (सहिया साथी) सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
