उधवा। बुधवार को एनएसयूआई का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान एनएसयूआई पदाधिकारियों ने कहा कि एनएसयूआई छात्रों की आवाज उठाने का काम करता है। एनएसयूआई के 55 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एनएसयूआई का झंडा फहरा गया। वहीं इस मौके पर स्कूली बच्चों के बीच कॉपी व कलम का वितरण किया। राजमहल प्रखंड अंतर्गत लखीपुर पंचायत अंतर्गत इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप आयोजित कार्यक्रम में एनएसयूआई का स्थापना दिवस मनाया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि एनएसयूआई को 55 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा,समानता व लोकतंत्र की भावना को लेकर एनएसयूआई ने हर मोर्चे पर संघर्ष किया और बदलाव की राह बनाई है, यह सिर्फ एक संगठन नहीं बल्कि हर छात्र-छात्राओं की उम्मीद,हक और आवाज है। इस मौके पर वसीम अकरम, मो.सिफरन अख्तार,ज़ाहिद आलम व आसिफ अली सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
