उधवा (साहिबगंज)। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को उधवा प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न 26 पंचायतों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रखंड मुख्यालय सहित मोहनपुर, अमानत दियारा पंचायत, चांदशहर, दक्षिण सरफराजगंज, पश्चिमी उधवा, आतापुर, राधानगर, उत्तरी बेगमगंज, उत्तर पलाशागाछी, पूर्वी उधवा दियारा, पश्चिमी उधवा दियारा आदि पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों ने संयुक्त रूप से पंचायत भवनों और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जनकदेव यादव के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई और स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके पश्चात शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सभी ने स्वच्छ रहने और अपने आसपास को साफ रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का ऑनलाइन सीधा प्रसारण भी दिखाया गया, जिसके माध्यम से पंचायती राज दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जनकदेव यादव ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने सभी से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और स्वच्छ, स्वस्थ एवं जागरूक समाज के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह अभियान न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देगा, बल्कि ग्रामीण विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी और मजबूत करेगा।
इस अवसर पर प्रमुख स्टेनशिला सोरेन, प्रधान सहायक अरुण गुप्ता, विभिन्न पंचायतों के मुखिया जैसे भैय्या किस्कू, फरीदा खातून, मासुफा बीवी, मो. मुस्ताकिम, जियाउल हक उर्फ शास्त्री, बानू बेगम, प्रियंका कुमारी, पंचायत सचिव मोनिका मुर्मू, विद्युत मिर्घा, गिलवट सोरेन और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
