उधवा। राधानगर थाना पुलिस ने बीते गुरुवार के रात थाना क्षेत्र के पूर्वी प्राणपुर पंचायत में छापेमारी कर मारपीट कर गेहूं काट लेने के मामले के नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित इस्माईल सेख उर्फ इसराइल को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राधानगर थाना कांड संख्या 97/25 के नामजद आरोपित पूर्वी प्राणपुर पंचायत निवासी इस्माईल सेख उर्फ इसराइल पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित घर में है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित के विरुद्ध थाने में मारपीट कर गेहूं काट लेने का मामला दर्ज है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
