पाकुड़ : आनंद मोहन साहा, पिता- राम लोचन साहा, सा० शहरकोल, थाना- नगर, जिला- पाकुड़ के घर में हुए चोरी मामले में उदभेदन कर पाकुड़, नगर थाना काण्ड संख्या- 76/25 में अभियुक्त- चाँद शेख के सहयोगी अमन अंसारी, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता शमीम अंसारी, सा० नलपोखर, थाना- नगर, जिला- पाकुड़ को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय, पाकुड़ में अग्रसारित करवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
नगर थाना प्रभारी प्रयास दास ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से ताला तोड़ने वाला दो छोटा सब्बल एवं रूपये इत्यादि बरामद किया गया। उसने अपना स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि चाँद शेख के साथ मिलकर उक्त घटना के अतिरिक्त के के एम कॉलेज के पास दो घरों में ताला तोड़कर चोरी के घटनाओं को अंजाम दिए हैं।
