हिरणपुर में टीचर नीड्स असेसमेंट के तहत ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा संपन्न

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

हिरणपुर: प्रखंड के बीआरसी सभागार में मंगलवार को टीचर नीड्स असेसमेंट (Teacher Needs Assessment) के अंतर्गत ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। यह परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होकर 29 अप्रैल को समाप्त हुई, जिसमें प्रखंड के सभी सरकारी और पारा शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

अंतिम दिन आयोजित परीक्षा में कुल 66 शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस परीक्षा केंद्र पर बीआरपी संजय जायसवाल, प्रवीण सिंह और सुजाता सरकार ने इन्विजिलेटर के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई, यह सुनिश्चित करते हुए कि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो।

ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा शिक्षकों के पंजीकृत ईमेल पतों पर भेजे गए लिंक के माध्यम से आयोजित की गई थी। इसके अतिरिक्त, शिक्षकों को सेंटा एप्स (CENTA Apps) के माध्यम से भी लॉग इन करने की सुविधा प्रदान की गई थी, जिससे उन्हें परीक्षा देने में आसानी हुई। इस मूल्यांकन परीक्षा में भाग लेने वाले शिक्षकों को कुल 100 प्रश्नों के उत्तर देने थे। इन प्रश्नों में शिक्षकों के अपने विषय ज्ञान, बाल मनोविज्ञान और शिक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया था।

गौरतलब है कि यह मूल्यांकन परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की कार्य क्षमता का आकलन करना और उनके व्यावसायिक विकास के लिए आवश्यक क्षेत्रों की पहचान करना है। इस पहल से शिक्षकों को अपनी शक्तियों और सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों को समझने में मदद मिलेगी, जिससे अंततः शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं