पाकुड़: संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उपायुक्त मनीष कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़ : संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज पाकुड़ जिला प्रशासन ने श्रद्धापूर्वक उन्हें याद किया। शहर के अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके अतिरिक्त, समाहरणालय सभागार में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ उपायुक्त मनीष कुमार और उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया समेत अन्य अधिकारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल एक जाति वर्ग के ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब एक महान मानव विज्ञानी, शिक्षक और अर्थशास्त्री थे। उनका सामाजिक कार्य और लोगों के उत्थान के लिए किया गया संघर्ष हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उपायुक्त ने जोर देकर कहा कि बाबा साहेब का जीवन हम सभी लोगों के लिए प्रेरणा का एक महान स्रोत है।

आज के इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने बाबा साहेब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की