हिरणपुर : शुक्रवार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू के द्वारा हिरणपुर प्रखण्ड के तोड़ाई पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत एवं स्कूल, हैंडवाश यूनिट, भस्मक और सेग्रीगेशन बिन का निरीक्षण किया गया जो अपूर्ण योजना है उसे यथा शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

आचार संहिता उल्लंघन मामले में पांच बार से सांसद रहे सुकदेव पासवान बाइज्जत बरी
अररिया । आचार संहिता मामले में पांच बार के सांसद रहे सुकदेव पासवान को न्यायालय ने आरोपों से दोष मुक्त करते हुए बाइज्जत बरी कर




