ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, पाकुड़ में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़ : ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, पाकुड़ में, सोमवार को सत्र 2024-25 के अंतिम अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों ने अभिभावकों को हाल में सम्पन्न हुए वार्षिक परीक्षा का अंक पत्र प्रदान किया एवं मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई। शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की, तथा बच्चों के बेहतर विकास के लिये मार्गदर्शन दिया। साथ ही उनकी शिकायत एवं सुझावों को सुना।

विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम बेपारी ने अपने संबोधन में आज की संगोष्ठी में उपस्थित सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी की बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका है, इससे अभिभावक एवं शिक्षक दोनों को साथ मिलकर बच्चों के विकास हेतु प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि विद्यालय में नया सत्र 3 अप्रैल से शुरू होगा और अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। विद्यालय द्वारा डायरी, व्हाट्सअप या फोन द्वारा भेजे गए संदेशों को गंभीरता से लें। विद्यालय के संपर्क में रहें तथा अपनी शिकायतों एवं सुझावों से विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों को अवगत कराते रहें, जिससे हम अपनी कमियों एवं त्रुटियों को दूर कर सकें। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने हेतु विद्यालय कृतसंकल्प है तथा इसमें अभिभावकों की भूमिका भी अहम है।

इस संगोष्ठी को सफल बनाने में विद्यालय के देवाशीष रॉय, निहारिका देवी, प्राणु प्रधान, संजय पासवान, शुभांकर मित्रा, ज्योति बास्की, मीरु मरांडी, कल्याणी देवी, विदया सिन्हा, सारा बास्की, कुमार सानू, ज्योत्स्ना भौमिक, सेजल अग्रवाल, नेहा किस्कू, रेशमी बास्की आदि शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल