ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, पाकुड़ में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़ : ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, पाकुड़ में, सोमवार को सत्र 2024-25 के अंतिम अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों ने अभिभावकों को हाल में सम्पन्न हुए वार्षिक परीक्षा का अंक पत्र प्रदान किया एवं मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई। शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की, तथा बच्चों के बेहतर विकास के लिये मार्गदर्शन दिया। साथ ही उनकी शिकायत एवं सुझावों को सुना।

विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम बेपारी ने अपने संबोधन में आज की संगोष्ठी में उपस्थित सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी की बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका है, इससे अभिभावक एवं शिक्षक दोनों को साथ मिलकर बच्चों के विकास हेतु प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि विद्यालय में नया सत्र 3 अप्रैल से शुरू होगा और अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। विद्यालय द्वारा डायरी, व्हाट्सअप या फोन द्वारा भेजे गए संदेशों को गंभीरता से लें। विद्यालय के संपर्क में रहें तथा अपनी शिकायतों एवं सुझावों से विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों को अवगत कराते रहें, जिससे हम अपनी कमियों एवं त्रुटियों को दूर कर सकें। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने हेतु विद्यालय कृतसंकल्प है तथा इसमें अभिभावकों की भूमिका भी अहम है।

इस संगोष्ठी को सफल बनाने में विद्यालय के देवाशीष रॉय, निहारिका देवी, प्राणु प्रधान, संजय पासवान, शुभांकर मित्रा, ज्योति बास्की, मीरु मरांडी, कल्याणी देवी, विदया सिन्हा, सारा बास्की, कुमार सानू, ज्योत्स्ना भौमिक, सेजल अग्रवाल, नेहा किस्कू, रेशमी बास्की आदि शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की