साहिबगंज। जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच एवं दौड़ की तैयारी की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया का अगला चरण 07 अप्रैल, 2025 से 12 अप्रैल, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह दौङ प्रतिदिन सुबह 06:00 बजे से सिद्धो-कान्हू स्टेडियम स्थानीय स्तर पर संपन्न होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल सभी अभ्यर्थियों को समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उनके-उनके कार्यों का आवंटन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, सुचारु और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो।इस बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।फोटो n 7
