चौकीदार नियुक्ति के लिए शारीरिक जांच व दौड़ आज चौथे दिन भी जारी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
235 अभ्यर्थियों में 13 अनुपस्थित

शारीरिक परीक्षण में आज चौथे दिन 129 
अभ्यर्थी सफल

पुरुष अभ्यर्थी 96 एवं महिला अभ्यर्थी 33 सफल

शारीरिक परीक्षण सीसीटीवी के निगरानी में 
कराया गया।

सभी कागजातों वीडियो फुटेज को बक्से में सील 
कर जिला कोषागार में सुरक्षित रखा गया।

साहिबगंज। गुरुवार को चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच एवं दौड़ आज चौथे दिन सिद्धो कान्हू स्टेडियम,साहेबगंज में जारी रहा। चौकीदार भर्ती परीक्षा- 2024 विज्ञापन संख्या -01/24, जिसकी लिखित परीक्षा- 19.जनवरी.2025 को ली गई थी। लिखित परीक्षा में कुल 946 अभ्यर्थी सफल हुए थे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच एवं दौड़ परीक्षण सिद्धो-कान्हू स्टेडियम, साहिबगंज में दिनांक 07अप्रैल, 2025 से 12 अप्रैल, 2025 तक प्रातः 6:00 से 10:00 तक कराया जा रहा है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा जांच समिति में अपर समाहर्ता, साहिबगंज, अनुमंडल पदाधिकारी, साहिबगंज, अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल, जिला नियोजन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, साहिबगंज एवं श्रम अधीक्षक,साहिबगंज है।

दौड़ के चौथे दिन 235 अभ्यर्थियों में 13 अनुपस्थित थे। उपस्थित अभ्यार्थियों की शारीरिक, दौड़ एवं साइकिल चलाने की परीक्षण किया गया है जिसमें 129 अभ्यर्थी सफल हुए। जिसमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या 33 थी।सभी कार्य सीसी कैमरा की निगरानी में कराया गया। साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई गई।

रौल नंबर के अनुसार एक बार में 30-30 अभ्यर्थियों को दौड़ाया गया। दौड़ 1600 मीटर का था। जो पुरूष अभ्यर्थी 1600 मीटर का दौड़ 5 मिनट में पूरा किया उसे 20 अंक दिया गया। जो अभ्यर्थी 6 मिनट में 1600 मीटर के दौङ पूरा किया उसे 10 अंक दिया गया एवं जो अभ्यर्थी 6 मिनट के बाद दौड़ पूरा किया उसे डिसक्वालिफाइड किया गया।

जो महिला अभ्यर्थी 1600 मीटर का दौड़ 8 मिनट में पूरा की उसे 20 अंक दिया गया। जो महिला अभ्यर्थी 8-10 मिनट में 1600 मीटर के दौङ पूरा की उसे 10 अंक दिया गया एवं जो महिला अभ्यर्थी 10 मिनट के बाद दौड़ पूरा की उसे डिसक्वालिफाइड किया गया। अभ्यर्थियों का रौल नंबर और दौड़ नंबर लगाने के लिए ओपन जिम स्थान में 6 टेबल लगाए गए थे। अभ्यर्थी अपने-अपने रौल नंबर के अनुसार अंकित टेबल में जाकर उपस्थिति दर्ज एवं आवश्यक दस्तावेज का सत्यापन कराया।

ओपन जिम से सत्यापन कराने के उपरांत ऊंचाई का परीक्षण किया गया, ऊंचाई क्वालीफाई होने के उपरांत ही दौड़ के लिए अंदर स्टेडियम में अभ्यर्थियों को प्रवेश कराया गया। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का साइकिल चलाने का परीक्षण कराया गया।

शारीरिक परीक्षण के समय सभी पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस बल के जवान अपने कार्य के प्रति मुस्तैद दिखे। उपायुक्त, साहिबगंज हेमंत सती स्वयं इस परीक्षण कार्य में उपस्थित थे और समय-समय पर पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे ।

चौथे दिन के शारीरिक प्रशिक्षण के बाद सभी कागजातों वीडियो फुटेज को बक्से में सील करा कर जिला कोषागार में सुरक्षित रखा गया।इस अवसर पर मौजूद उपविकास आयुक्त, सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम भगत, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा सुनीता किस्कॣ समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।फोटो n 1

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आचार संहिता उल्लंघन मामले में पांच बार से सांसद रहे सुकदेव पासवान बाइज्जत बरी

अररिया । आचार संहिता मामले में पांच बार के सांसद रहे सुकदेव पासवान को न्यायालय ने आरोपों से दोष मुक्त करते हुए बाइज्जत बरी कर

सत्य और अहिंसा को हथियार बनाकर गांधी ने दिखाया संघर्ष का नया रास्ता : कमलेश

रांची। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और

राज्य के सभी प्रखंडों में खोले जाएंगे नए कौशल केंद्र: मंत्री

रांची। श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य के सभी प्रखंडों में नए कौशल केंद्र खोले जाएंगे ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं

यूजीसी के नए कानून के खिलाफ स्वर्ण आर्मी का एक फरवरी को भारत बंद का ऐलान

रामगढ़। स्वर्ण आर्मी भारत के बैनर तले स्वर्ण समाज की बैठक शुक्रवार को होटल मनोहर रेसिडेंसी के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में केंद्र सरकार