उधवा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार साहिबगंज के निर्देशानुसार शनिवार को राधानगर थाना के सामने एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में विश्व जल दिवस मनाया गया। वहीं पीएलवी रूपेश्वर सरकार ने विश्व जल दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जल मानव जीवन के लिए अमूल्य संपदा है। प्राकृतिक जलस्रोत पर मानव जीवन निर्भर है। लेकिन जिस तरह से प्राकृतिक संपदाओं का ह्रास हो रहा है,मानव जीवन के लिए संकट उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य को देखते हुए जल संरक्षण अति आवश्यक है। बच्चों को जल संरक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। वहीं अपने दैनिक कार्यो में जल की महत्वों को समझते हुए पानी को बर्बाद होने से रोकने का संदेश दिया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने जल संरक्षण को लेकर शपथ ली। मौके पर नवीन ठाकुर,ए बानू, रजिउला अंसारी, पंकज दास सहित अन्य मौजूद थे।
