तालझारी (दुधकोल): प्रखंड क्षेत्र के दुधकोल गांव स्थित महुवा बगांन परिसर में आगामी 16 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक आयोजित होने वाली सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है।
समिति के अध्यक्ष पप्पु पंडित ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए एक भव्य पंडाल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने आगे बताया कि समिति की ओर से कार्यक्रम के पहले दिन, यानी 16 अप्रैल, दिन बुधवार को प्रातः सात बजे मंगलहाट गंगा घाट से महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के साथ एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पप्पु पंडित ने यह भी जानकारी दी कि 16 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन संध्या 06:30 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक वृंदावन से पधारीं कथावाचिका साध्वी पूजा ब्रज किशोरी जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण भक्तगण करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस भागवत कथा को सफल बनाने में समिति के सदस्य और ग्रामीण दिन-रात पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं।
