ढाका में अमेरिकी सैन्य अधिकारी की मौजूदगी और यूनुस की चीन यात्रा: भू-राजनीतिक हलचल तेज

ढाका में अमेरिकी सैन्य अधिकारी की मौजूदगी और यूनुस की चीन यात्रा: भू-राजनीतिक हलचल तेज
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

ढाका: नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश छोड़ते ही अमेरिका ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और अपने एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को ढाका भेजा। जैसे ही यूनुस चीन पहुंचे, यूएस आर्मी पैसिफिक के डिप्टी कमांडिंग जनरल लेफ्टिनेंट जनरल जोएल पी वॉवेल ने बांग्लादेश की राजधानी में कदम रखा। उन्होंने बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमान से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया।

अमेरिकी दूतावास के मुताबिक, इस बैठक में बांग्लादेशी सेना की क्षमता वृद्धि, अमेरिकी हथियारों की संभावित आपूर्ति और सैन्य समन्वय को बेहतर बनाने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। लेफ्टिनेंट जनरल वॉवेल ने बांग्लादेशी सेना की आपदा प्रबंधन और घरेलू सुरक्षा में भूमिका की सराहना की। इसके अलावा, आगामी टाइगर लाइटनिंग युद्धाभ्यास को लेकर भी बातचीत हुई, जिससे दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी समझ और सहयोग को बल मिलेगा।

उधर, मोहम्मद यूनुस इस समय चीन के हेनान प्रांत में हैं, जहां वे बोआओ फोरम फॉर एशिया 2025 के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए हैं। वे बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस प्रतिष्ठित मंच पर लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफांडोने, चीन के उप-प्रधानमंत्री डिंग ज़ुएक्सियांग और बोआओ फोरम के अध्यक्ष बान की मून जैसे वैश्विक नेता भी मौजूद रहेंगे।

यूनुस की चीन यात्रा और अमेरिकी सैन्य अधिकारी का लगभग उसी समय ढाका दौरा, यह संकेत देता है कि बांग्लादेश की भू-राजनीतिक स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं। अमेरिकी दूतावास ने इस दौरे को साझा सुरक्षा हितों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है, जिससे स्पष्ट होता है कि क्षेत्रीय समीकरण तेजी से बदल रहे हैं।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच

रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने

यूजीसी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्वर्ण महासंघ ने जताया विरोध

पूर्वी सिंहभूम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हालिया फैसलों के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण महासंघ के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और

झारखंड के 25 वर्षों के सफर को नई दिशा देगा मजबूत और बहुआयामी बजट: मुख्यमंत्री

रांची। झारखंड राज्य 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत, संतुलित और बहुआयामी बजट की आवश्यकता

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन