उधवा (राजमहल) – सिंघी दालान स्थित टाउन हॉल, राजमहल में आज पुलिस प्रशासन द्वारा एक जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उनका यथासंभव त्वरित समाधान करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडन पदाधिकारी सदानंद महतो, एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी और पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा ने संयुक्त रूप से किया। इन अधिकारियों ने नागरिकों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया, उनकी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उन पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें राजमहल थाना से 07, महिला थाना से 01, तालझारी से 03, राधानगर से 02, तीनपहाड़ से 03 और गंगा नदी थाना क्षेत्र से 07 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।
पुलिस प्रशासन ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं। इनमें जीरो एफआईआर की प्रक्रिया, सरकार की विभिन्न नागरिक सेवाएं जैसे 112 (आपातकालीन प्रतिक्रिया), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), नशे के व्यापार पर रोक लगाने के प्रयास, नशा सेवन के दुष्परिणाम और अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों की भूमिका शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, महिलाओं की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किए गए ‘शक्ति एप’ के बारे में भी आम नागरिकों को विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान राजमहल प्रभारी थाना प्रभारी बिट्टू कुमार साहा, राजमहल महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी, तीनपहाड़ थाना प्रभारी गुलशन गौरव, राधानगर प्रभारी थाना प्रभारी पंकज दुबे और तालझाड़ी थाना प्रभारी नीतेश कुमार पांडेय के साथ-साथ कई अन्य एसआई, एएसआई और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को नागरिकों ने एक सकारात्मक कदम बताया और उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजनों से उनकी समस्याओं का समय पर समाधान हो सकेगा। पुलिस प्रशासन ने भी भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
