राजमहल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित, नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण का प्रयास

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

उधवा (राजमहल) – सिंघी दालान स्थित टाउन हॉल, राजमहल में आज पुलिस प्रशासन द्वारा एक जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उनका यथासंभव त्वरित समाधान करना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडन पदाधिकारी सदानंद महतो, एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी और पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा ने संयुक्त रूप से किया। इन अधिकारियों ने नागरिकों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया, उनकी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उन पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें राजमहल थाना से 07, महिला थाना से 01, तालझारी से 03, राधानगर से 02, तीनपहाड़ से 03 और गंगा नदी थाना क्षेत्र से 07 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।

पुलिस प्रशासन ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं। इनमें जीरो एफआईआर की प्रक्रिया, सरकार की विभिन्न नागरिक सेवाएं जैसे 112 (आपातकालीन प्रतिक्रिया), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), नशे के व्यापार पर रोक लगाने के प्रयास, नशा सेवन के दुष्परिणाम और अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों की भूमिका शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, महिलाओं की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किए गए ‘शक्ति एप’ के बारे में भी आम नागरिकों को विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान राजमहल प्रभारी थाना प्रभारी बिट्टू कुमार साहा, राजमहल महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी, तीनपहाड़ थाना प्रभारी गुलशन गौरव, राधानगर प्रभारी थाना प्रभारी पंकज दुबे और तालझाड़ी थाना प्रभारी नीतेश कुमार पांडेय के साथ-साथ कई अन्य एसआई, एएसआई और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को नागरिकों ने एक सकारात्मक कदम बताया और उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजनों से उनकी समस्याओं का समय पर समाधान हो सकेगा। पुलिस प्रशासन ने भी भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

दो दिन बंद रहेगा पहाड़ी मंदिर का पट, जीर्णोद्धार कार्य के चलते श्रद्धालुओं से अपील

रांची ; रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य के कारण सोमवार और मंगलवार को मंदिर के पट बंद रहेंगे। पहाड़ी मंदिर

झारखंड के इन 12 जिलों के लिए बाढ़ की चेतावनी,पश्चिमी एवं दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश की संभावना

रांची :झारखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी है। अब भारतीय मौसम विभाग की तरफ से राज्य के 12 जिलों में सोमवार को अचानक बाढ़

‘नव संकल्प महासभा में चिराग गरजे , मैं चुनाव लड़ूंगा. बिहारियों के लिए लड़ूंगा ,

छपरा : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि जब वे बिहार में आकर चुनाव लड़ने

पटना सनातन महाकुंभ में संतों ने छोड़े इशारों में ‘सियासी बाण ‘

पटना :  बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है। इस सनातन महाकुंभ में बागेश्वर