भागलपुर : नाथनगर मंडल के ग्राम पंचायत गांधीनिकुंज, मकंदपुर, रन्नूचक स्थित रामकृष्ण विद्या मंदिर हाई स्कूल में एक निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और वी केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, जिससे उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिला। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों के आयोजन का आग्रह किया। उनका कहना था कि ऐसे शिविर गरीब लोगों को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सहायक होते हैं, इसलिए इनका नियमित रूप से आयोजन होना चाहिए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सचिव अनिल कुमार राय, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार राय, श्री जय राम राय, प्रोफेसर परमानंद राय, प्राचार्य चंदन अभिजीत और विद्यालय के समस्त परिवार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
