बाबाजी कुटिया में रामायण पाठ आज से, कल से भव्य महाअष्टयाम का आगाज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

अररिया। शहर के हृदयस्थल, पनार नदी के पावन तट पर स्थित बाबाजी कुटिया बजरंगबली मंदिर में इस वर्ष भी भव्य महाअष्टयाम का आयोजन होने जा रहा है। आज, सोमवार से रामायण पाठ का शुभारंभ हो गया है, जिसका समापन कल, मंगलवार को होगा। इसके साथ ही, कल से ही महाअष्टयाम का विधिवत आरंभ होगा, जो आगामी रविवार तक चलेगा। इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर पूरे शहर में भक्तिमय वातावरण छाया हुआ है।

मां खड्गेश्वरी के अनन्य साधक श्री नानू बाबा ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि इस पवित्र महाअष्टयाम में जिले की अनेक सुप्रसिद्ध कीर्तन मंडलियां अपनी मधुर प्रस्तुतियों से पूरे माहौल को भक्ति के रंग में रंग देंगी। उन्होंने बताया कि रविवार को इस भव्य आयोजन के समापन के पश्चात विशाल खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्तिभाव से प्रसाद ग्रहण करेंगे।

काली मंदिर के कर्मठ कार्यकर्ता अरुण मिश्रा ने बाबाजी कुटिया के महाअष्टयाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “बाबाजी कुटिया का महाअष्टयाम अररिया की अटूट आस्था और गहरी आध्यात्मिकता का जीवंत प्रतीक है। यहां की शांत और पवित्र वातावरण भक्तों को एक अलौकिक और स्वर्गीय अनुभव प्रदान करता है।”

इस विशेष आयोजन के लिए बाबाजी कुटिया मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है, जिससे मंदिर की भव्यता और भी बढ़ गई है। पूरे शहर में श्रद्धा और भक्ति की लहर व्याप्त है, और लोग इस धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल