अररिया। शहर के हृदयस्थल, पनार नदी के पावन तट पर स्थित बाबाजी कुटिया बजरंगबली मंदिर में इस वर्ष भी भव्य महाअष्टयाम का आयोजन होने जा रहा है। आज, सोमवार से रामायण पाठ का शुभारंभ हो गया है, जिसका समापन कल, मंगलवार को होगा। इसके साथ ही, कल से ही महाअष्टयाम का विधिवत आरंभ होगा, जो आगामी रविवार तक चलेगा। इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर पूरे शहर में भक्तिमय वातावरण छाया हुआ है।
मां खड्गेश्वरी के अनन्य साधक श्री नानू बाबा ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि इस पवित्र महाअष्टयाम में जिले की अनेक सुप्रसिद्ध कीर्तन मंडलियां अपनी मधुर प्रस्तुतियों से पूरे माहौल को भक्ति के रंग में रंग देंगी। उन्होंने बताया कि रविवार को इस भव्य आयोजन के समापन के पश्चात विशाल खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्तिभाव से प्रसाद ग्रहण करेंगे।
काली मंदिर के कर्मठ कार्यकर्ता अरुण मिश्रा ने बाबाजी कुटिया के महाअष्टयाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “बाबाजी कुटिया का महाअष्टयाम अररिया की अटूट आस्था और गहरी आध्यात्मिकता का जीवंत प्रतीक है। यहां की शांत और पवित्र वातावरण भक्तों को एक अलौकिक और स्वर्गीय अनुभव प्रदान करता है।”
इस विशेष आयोजन के लिए बाबाजी कुटिया मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है, जिससे मंदिर की भव्यता और भी बढ़ गई है। पूरे शहर में श्रद्धा और भक्ति की लहर व्याप्त है, और लोग इस धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं।
