राँची: राजधानी राँची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आरा गेट और सेनेटोरियम के बीच स्थित नमक गोदाम के पास सड़क किनारे एक गड्ढे से दो युवकों के शव बरामद किए गए। गड्ढे में एक बाइक भी गिरी हुई पाई गई है, जिससे प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने सुबह गड्ढे में शवों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही टाटीसिलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
