बोरियो : बोरियो थाना क्षेत्र के जेटके कुम्हारजोरी पंचायत अंतर्गत करमभीता पहाड़ में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहाँ ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल का शव बरामद होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पंकज वर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।
मृतकों की पहचान मनका सोरेन (18) और उसकी नाबालिग प्रेमिका शांति हांसदा (15) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने तीन-चार दिन पहले कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शव पुराने होने के कारण सड़ने लगे थे, जिन्हें पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इस दुखद घटना के बाद मृतकों के परिवारों में मातम छा गया है। मृतक किशोरी शांति हांसदा के पिता शामू हांसदा ने बताया कि मृतक युवक मनका सोरेन रिश्ते में उनका भांजा लगता था। उन्होंने बताया कि सोमवार रात से उनकी बेटी शांति और भांजा मनका बिना किसी को बताए घर से लापता हो गए थे।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, युवक और किशोरी के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन रिश्ते में भाई-बहन होने के कारण उनका विवाह संभव नहीं था। नियमों के अनुसार, इस रिश्ते में विवाह नहीं किया जा सकता है, जो उनके प्यार के बीच एक बड़ी बाधा बन रहा था। हालांकि, दोनों के परिवार वालों ने यह भी बताया कि प्रेमी युगल ने घरवालों के सामने अपने प्रेम विवाह का कोई प्रस्ताव नहीं रखा था।
काफी खोजबीन के बाद दोनों के शव करमभीता पहाड़ में एक साथ मिले, जहाँ उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने बोरियो पुलिस को सूचित किया। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
