साहिबगंज में रोजगारोन्मुख योजनाओं की समीक्षा, समन्वय कोषांग का गठन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहिबगंज : उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में बुधवार को जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में श्रम विभाग, झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (JSLPS), ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) एवं अन्य विभागों के सहयोग से संचालित रोजगारोन्मुख योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रहे विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करना और आपसी समन्वय को और मजबूत बनाना था।

उपायुक्त हेमंत सती ने जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से युवाओं को दिए जा रहे कौशल विकास प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए श्रम विभाग, जेएसएलपीएस, आरसेटी, जिला नियोजन, पशुपालन, गव्य विकास, कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों की सहभागिता से एक समन्वय कोषांग के गठन का निर्देश दिया। इस कोषांग की अध्यक्षता जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPM) करेंगे और यह प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार और समन्वय की जिम्मेदारी संभालेगा।

उपायुक्त ने विशेष रूप से जिले के 18 वर्ष से अधिक उम्र के पहाड़िया एवं ट्राइबल (आदिवासी) समुदाय के युवाओं को चिन्हित कर उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने और रोजगार से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभागीय योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन आवश्यक है।

इस बैठक में श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो, डीपीएम जेएसएलपीएस मतिन तारीक, जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार झा सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं