राजद नेता संतोष कुमार तिवारी का दावा: एनडीए की ‘डबल इंजन’ सरकार ने बिहार को पीछे धकेला

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बिहपुर/भागलपुर: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता संतोष कुमार तिवारी ने बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनभावनाओं को समझने के लिए कई लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें लोगों का विशाल जनसमर्थन मिला। उनके ‘रोजगार रथ’ की जनता ने सराहना की।

तिवारी ने खरिक प्रखंड के तेलघी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष गौरव कुमार और गोटखरिक के पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर से मिलकर राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अंग प्रदेश में जीत के लिए सामाजिक समीकरण के साथ-साथ इलाके के जरूरी मुद्दों को उठाया जाएगा।

उन्होंने ऐलान किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो ‘भागलपुर विकास प्राधिकरण’ का गठन किया जाएगा ताकि इस क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।

तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार पर अंग प्रदेश की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि 2015-17 और 2022-23 में जब राजद सत्ता में साझेदार थी, तब इस क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे।

उन्होंने कहा कि एनडीए के शासन में बिजली और सड़क पर तो अच्छा काम हुआ है, लेकिन बाढ़ प्रबंधन अभी तक नहीं हुआ है। पलायन और बेरोजगारी की समस्या वैसी की वैसी है। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि राजद की सरकार बनती है, तो इस क्षेत्र का विकास निश्चित रूप से होगा।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल