पाकुड़ में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, यातायात नियमों के पालन पर जोर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

उपायुक्त मनीष कुमार ने यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से नियमित वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने हिट एंड रन जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और पीड़ितों के परिवारों को समय पर मुआवजा सुनिश्चित कराने की बात कही।

उपायुक्त ने ई-पॉस के माध्यम से जारी किए गए चालानों की बकाया राशि की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन वाहन मालिकों और चालकों द्वारा जुर्माना राशि जमा नहीं की जा रही है, उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसे वाहनों को चिन्हित कर काली सूची में दर्ज किया जाए।

इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने जिले के सभी सरकारी कार्यालयों से समन्वय स्थापित कर अनुपयोगी सरकारी वाहनों की सूची और संबंधित दस्तावेज जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि उनकी नीलामी प्रक्रिया को गति दी जा सके।

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बैठक में प्रतिदिन सघन वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सड़क मार्गों पर चलने वाले ट्रक, हाईवा, ट्रैक्टर और अन्य व्यावसायिक वाहनों पर परिवहन विभाग के नियमों के विरुद्ध किसी भी प्रकार का अतिरिक्त लोहा एंगल, पटरा आदि नहीं लगा होना चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सड़क किनारे नियमों का उल्लंघन कर खड़े वाहनों को टो-व्हीकल से उठाकर संबंधित थाने को सौंपने और नियमानुसार कार्रवाई करने की बात भी कही।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आचार संहिता उल्लंघन मामले में पांच बार से सांसद रहे सुकदेव पासवान बाइज्जत बरी

अररिया । आचार संहिता मामले में पांच बार के सांसद रहे सुकदेव पासवान को न्यायालय ने आरोपों से दोष मुक्त करते हुए बाइज्जत बरी कर

सत्य और अहिंसा को हथियार बनाकर गांधी ने दिखाया संघर्ष का नया रास्ता : कमलेश

रांची। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और

राज्य के सभी प्रखंडों में खोले जाएंगे नए कौशल केंद्र: मंत्री

रांची। श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य के सभी प्रखंडों में नए कौशल केंद्र खोले जाएंगे ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं

यूजीसी के नए कानून के खिलाफ स्वर्ण आर्मी का एक फरवरी को भारत बंद का ऐलान

रामगढ़। स्वर्ण आर्मी भारत के बैनर तले स्वर्ण समाज की बैठक शुक्रवार को होटल मनोहर रेसिडेंसी के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में केंद्र सरकार