पाकुड़ में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, यातायात नियमों के पालन पर जोर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

उपायुक्त मनीष कुमार ने यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से नियमित वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने हिट एंड रन जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और पीड़ितों के परिवारों को समय पर मुआवजा सुनिश्चित कराने की बात कही।

उपायुक्त ने ई-पॉस के माध्यम से जारी किए गए चालानों की बकाया राशि की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन वाहन मालिकों और चालकों द्वारा जुर्माना राशि जमा नहीं की जा रही है, उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसे वाहनों को चिन्हित कर काली सूची में दर्ज किया जाए।

इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने जिले के सभी सरकारी कार्यालयों से समन्वय स्थापित कर अनुपयोगी सरकारी वाहनों की सूची और संबंधित दस्तावेज जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि उनकी नीलामी प्रक्रिया को गति दी जा सके।

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बैठक में प्रतिदिन सघन वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सड़क मार्गों पर चलने वाले ट्रक, हाईवा, ट्रैक्टर और अन्य व्यावसायिक वाहनों पर परिवहन विभाग के नियमों के विरुद्ध किसी भी प्रकार का अतिरिक्त लोहा एंगल, पटरा आदि नहीं लगा होना चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सड़क किनारे नियमों का उल्लंघन कर खड़े वाहनों को टो-व्हीकल से उठाकर संबंधित थाने को सौंपने और नियमानुसार कार्रवाई करने की बात भी कही।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

प्रत्‍याशी घोषित कर फंस गए नेताजी,उम्मीदवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

रामगढ़। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव को गैर दलीय घोषित किया है। लेकिन झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी (जेएलकेएम) मोर्चा की रामगढ़ इकाई ने इस

धनबाद महापौर के लिए सात और अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

धनबाद। नगर निकाय चुनाव में धनबाद नगर निगम क्षेत्र में महापौर के पद के लिए शुक्रवार को सात नामांकन पत्रों की बिक्री हई। वहीं चिरकुंडा

झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो–2026 में उमड़ी आगंतुकों की भीड़, आधुनिक तकनीक और मशीनरी रही आकर्षण का केंद्र

रांची। रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में ओलंपिया एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो–2026 के

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी की पुत्री नम्रता त्रिपाठी मेयर पद की उम्मीदवार घोषित

पलामू। पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के पुत्री नम्रता त्रिपाठी कांग्रेस पार्टी की ओर से मेदिनीनगर नगर निगर में मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित की