नई दिल्ली: रूस ने द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 9 मई को आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। यह जानकारी रूस के उप विदेश मंत्री आंद्रे रुडेंको ने दी।
रूसी समाचार एजेंसी टैस के अनुसार, रुडेंको ने कहा कि मॉस्को 9 मई की परेड में भारतीय प्रधानमंत्री की उपस्थिति की उम्मीद कर रहा है। उन्होंने बताया कि निमंत्रण पहले ही भेजा जा चुका है और इस यात्रा पर काम किया जा रहा है। रुडेंको ने मंगलवार को कहा, “यह काम किया जा रहा है, यह इस साल होना चाहिए। उनका निमंत्रण है।” रूस ने इस वर्ष के विजय दिवस परेड में भाग लेने के लिए कई मित्र देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है।
इस निमंत्रण के साथ ही यह भी खबर है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस साल भारत दौरे पर आ सकते हैं। जुलाई 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ने रूस दौरे के दौरान पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। हालांकि, पुतिन के दौरे की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं। दोनों नेता अक्सर फोन पर बातचीत करते रहते हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उनकी मुलाकात होती रहती है।
