पाकुड़िया: मोंगलाबांध स्थित विधायक आवास पर आज सहिया संघ ने विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी से मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहन राशि के लंबित भुगतान के संबंध में एक मांग पत्र सौंपा।
सहियाओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वे सभी पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि जिले की लंबित प्रोत्साहन राशि विभागीय उदासीनता के कारण अटकी हुई है। सहियाओं ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि पाकुड़ जिले को छोड़कर बाकी सभी जिलों में भुगतान कर दिया गया है, जबकि पाकुड़ जिले में 1160 स्वास्थ्य सहिया हैं जो इस राशि का इंतजार कर रही हैं।
विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने सहिया संघ के सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही उपायुक्त सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस विषय पर बात करेंगे और उनकी मांगों को रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि सभी सहियाओं की लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान जल्द से जल्द हो सके।
इस अवसर पर दीपा कुमारी तुरी, निरुपमा दास, सादिमा बीबी, कोशिला कुमारी सहित कई अन्य स्वास्थ्य सहिया उपस्थित थीं।
