लंबित प्रोत्साहन राशि भुगतान के लिए सहिया संघ ने विधायक को सौंपा मांग पत्र

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़िया: मोंगलाबांध स्थित विधायक आवास पर आज सहिया संघ ने विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी से मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहन राशि के लंबित भुगतान के संबंध में एक मांग पत्र सौंपा।

सहियाओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वे सभी पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि जिले की लंबित प्रोत्साहन राशि विभागीय उदासीनता के कारण अटकी हुई है। सहियाओं ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि पाकुड़ जिले को छोड़कर बाकी सभी जिलों में भुगतान कर दिया गया है, जबकि पाकुड़ जिले में 1160 स्वास्थ्य सहिया हैं जो इस राशि का इंतजार कर रही हैं।

विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने सहिया संघ के सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही उपायुक्त सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस विषय पर बात करेंगे और उनकी मांगों को रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि सभी सहियाओं की लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान जल्द से जल्द हो सके।

इस अवसर पर दीपा कुमारी तुरी, निरुपमा दास, सादिमा बीबी, कोशिला कुमारी सहित कई अन्य स्वास्थ्य सहिया उपस्थित थीं।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की