साहिबगंज: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 11 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर साहिबगंज जिले के ऐतिहासिक गांव भोगनाडीह पहुंचे. यह गांव स्वतंत्रता संग्राम के वीर आदिवासी सेनानी सिदो-कान्हू का पैतृक स्थान है, जहां हर वर्ष सिदो मुर्मू की जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाती है. मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजधानी रांची से हवाई मार्ग के ज़रिए भोगनाडीह पहुंचे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी धर्मपत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अमर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने उनके वंशजों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित भी किया.
मुख्यमंत्री का यह दौरा न सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इससे आदिवासी समाज को जोड़ने और उनके गौरवशाली इतिहास को सम्मान देने की कोशिश भी नज़र आई. कार्यक्रम में बोरियो विधायक धनंजय सोरेन सहित झामुमो के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भोगनाडीह क्षेत्र में आयोजित कई निजी व सरकारी कार्यक्रमों में भी भाग लिया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.
यह दौरा मुख्यमंत्री के जनजातीय समाज से जुड़ाव और उनके संघर्षों को याद करने की दिशा में एक अहम कड़ी माना जा रहा है.
