बिहार की सियासत में सक्रियता की मिसाल बनते जा रहे हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी कार्यकर्ता और पूर्व कारगिल योद्धा संतोष कुमार तिवारी चाहे खेल का मैदान हो या गली-खलिहान, संतोष कुमार तिवारी हर इलाके में जनता के बीच जाकर तेजस्वी यादव के विचारों और नीतियों को पहुंचाने में जुटे हैं.
इन दिनों वे एक दिन में तीन-तीन प्रखंडों का निरीक्षण कर रहे हैं, जहां वे न सिर्फ लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं बल्कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान भी प्राथमिकता पर कर रहे हैं.
गांव-गांव घूमकर वे युवाओं को जागरूक कर रहे हैं, सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और विपक्ष की भूमिका को मजबूत बनाने की दिशा में ठोस प्रयास कर रहे हैं. उनकी यही मेहनत उन्हें आम लोगों से जोड़ती है और उन्हें एक जननेता की पहचान देती है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि संतोष कुमार तिवारी की उपलब्धता और सक्रियता उनकी सबसे बड़ी ताकत है. वे किसी भी मुद्दे पर चुप नहीं रहते और तत्काल ज़मीनी स्तर पर जाकर समाधान खोजते हैं.
संतोष कुमार तिवारी का कहना है कि जनता की समस्याओं का त्वरित निदान ही मेरा उद्देश्य है. तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में हम सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की ओर बढ़ रहे हैं.
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि संतोष कुमार तिवारी जमीनी स्तर पर तेजस्वी यादव की सोच को जन-जन तक पहुंचाने का काम बखूबी कर रहे हैं.
