बिहपुर : बिहार चुनाव की सुगबुगाहट अब साफ सुनाई देने लगी है… और इसी सियासी गर्मी के बीच, बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में नेता जी की चहलकदमी भी तेज हो गई है. आज संतोष तिवारी ने खरिक प्रखंड का दौरा कर, जनता जनार्दन से सीधा संवाद किया. गांव की गलियों से लेकर पंचायत भवन तक, वो न सिर्फ समस्याएं सुनते दिखे बल्कि हर शब्द में एक भरोसा भी जगा गए.
डोरिया दादपुर पंचायत के अध्यक्ष रामव्याश यादव से मिलकर उन्होंने सिर्फ हालचाल नहीं पूछा — बल्कि संगठन को और मज़बूती देने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए.
यह वही लीडरशिप है जो ज़मीनी राजनीति में नज़र आती है – जहां मंचों से नहीं, मैदान से सियासत की जाती है.
गांव के युवाओं की बेरोज़गारी हो, किसानों की सिंचाई समस्या या महिलाओं के लिए विकास योजनाओं की बात संतोष तिवारी ने हर मुद्दे को अपनी प्राथमिकता में रखा.
और जब चुनाव नजदीक हों, तो ऐसे संपर्क अभियान सिर्फ जनसंपर्क नहीं होते . ये होते हैं जन-समर्थन की नींव.
बिहपुर की जनता अब देख रही है कि कौन सिर्फ वादे करता है, और कौन वादा निभाने के लिए दरवाज़े पर दस्तक देता है.
