योजना 32 करोड़ की, 589 बेरोजगारों की उम्मीदों पर लगा तगड़ा झटका!

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

देवभूमि देवघर के एक बड़े खुलासे ने सबको हिला कर रख दिया है। सरकार की ओर से शुरू की गई स्वरोजगार योजना और रोजगार आसान स्कीम के तहत 32 करोड़, 589 बेरोजगारों को नई उड़ान देने का वादा किया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि इस योजना के तहत अभी तक एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं मिली।

आलम यह है कि सरकारी दावों की हवा निकल गई।अमरनाथ पोदार, तहसीलदार ने बताया कि इस योजना के लिए बड़े-बड़े दावे किए गए थे। बेरोजगारों को मुफ्त प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता देने की बात कही गई थी। लेकिन अब तक 589 बेरोजगारों ने इस योजना का लाभ नहीं उठाया। वजह साफ है, योजना धरातल पर फेल हो चुकी है।

ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति और भी खराब है। वहां के लोग कह रहे हैं कि प्रशासन की लापरवाही से उनकी जिंदगी तबाह हो रही है।

दूसरी ओर, जिला कल्याण अधिकारी दयानंद दुबे का बयान आया है। उन्होंने कहा कि योजना को लेकर कई बार बैठकें हुईं। लेकिन नीचे तक योजना पहुंच ही नहीं पाई। 32 करोड़ की राशि का इंतजाम तो हुआ, पर वह बेकार पड़ी है। बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाय सिर्फ कागजों पर खेल हो रहा है।वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने गुस्सा जताया।

एक युवक ने कहा कि सरकार ने झूठे वादे किए। हमने उम्मीद लगाई थी कि 2023-24 में नौकरी मिलेगी। लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। दूसरा शख्स बोला कि प्रशासन सोया हुआ है। गरीबों की सुध लेने वाला कोई नहीं।खबर के मुताबिक, इस योजना के तहत 50 हजार रुपये तक की मदद का प्रावधान था। पर अफसोस, यह राशि अब तक किसी के खाते में नहीं पहुंची। जिम्मेदार अधिकारी कहते हैं कि देरी की वजह तकनीकी खामियां हैं।

लेकिन सवाल उठता है कि आखिर कब तक इंतजार करेंगे बेरोजगार?

देवभूमि देवघर में इस मामले को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोला। उनका कहना है कि यह योजना महज दिखावा थी। दूसरी तरफ, सत्तारूढ़ पार्टी का दावा है कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। पर बेरोजगारों का भरोसा अब टूट चुका है।इस पूरे घटनाक्रम से साफ है कि 32 करोड़, 589 बेरोजगारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

प्रशासन की नाकामी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े-बड़े वादे हकीकत से कोसों दूर हैं। अब देखना यह है कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है। क्या बेरोजगारों को इंसाफ मिलेगा, या फिर यह मामला भी फाइलों में दफन हो जाएगा?

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की