यूआर कॉलेज, रोसड़ा में अंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी एवं पौधारोपण

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रोसड़ा: यूआर कॉलेज, रोसड़ा में रविवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय ने की। संगोष्ठी का मुख्य विषय “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता” रहा।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास और पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण छात्रावास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुई। मंच पर उपस्थित अतिथियों को पारंपरिक पाग, चादर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ. घनश्याम राय ने कहा कि बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन सामाजिक न्याय और समानता के लिए संघर्ष में बिताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक समाज में छुआछूत और असमानता मौजूद है, बाबा साहब के विचार हमेशा प्रासंगिक बने रहेंगे।

स्थानीय विधायक बीरेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आज पूरी दुनिया में बाबा साहब की जयंती मनाई जा रही है, जो यह सिद्ध करता है कि उनके विचार वैश्विक स्तर पर स्वीकार्य और महत्वपूर्ण हैं।

संगोष्ठी में प्रो. गौरी शंकर प्रसाद सिंह, रोसड़ा के प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, रोसड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, मझौल के अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विनय कुमार, रोसड़ा नगर निकाय अध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह, श्याम बाबू सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ ललन सिंह, डॉ. उमाशंकर साह, अधिवक्ता कपिल देव सहनी, अधिवक्ता राजेंद्र सहनी, दिलीप पासवान और ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध राजेश कुमार सुमन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. श्याम सुंदर शर्मा (कार्यक्रम पदाधिकारी, एनएसएस) और डॉ. अमरेश कुमार सिंह (सहायक प्राध्यापक व अधीक्षक, अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास) ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर डॉ. निविद चंद्रा, डॉ. अमन अबैद, डॉ. अनुराग कुमार, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. अरुण कुमार राय, डॉ. संतोष कुमार, प्रधान सहायक हेमकांत ठाकुर, उपेंद्र प्रसाद, सुष्मिता कुमारी, अंकित कुमार राय, सुजीत, सुनील, उपेंद्र राम और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं कॉलेज के कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के समापन पर ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन ने कॉलेज परिसर में पांच फलदार आम के पौधे लगाए। डॉ. विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की