लोकसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना को हटाने के फैसले से शिंदे गुट के नेता नाराज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Shinde group Leaders upset due to decision to remove three MP BJP Shiv Sena NDA Lok Sabha Election

एकनाथ शिंदे।
– फोटो : Twitter @mieknathshinde

विस्तार


लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है लेकिन अभी तक महाराष्ट्र में एनडीए में शामिल पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। शिवसेना के फैसले के कारण शिवसैनिकों में बेचैनी बढ़ गई है। गौरतलब है कि शिंदे गुट की हाल ही में फैसला किया है कि वे अपने तीन मौजूदा सांसदों को हटा देगी। तमाम खींचतान के बावजूद लोकसभा उम्मीदवार अपने क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं। 

गजानन कीर्तिकर का भी कट सकता है टिकट

पार्टी सूत्रों की मानें तो शिंदे गुट ने अपने मौजूदा सांसद भावना गवली (यवतमाल वाशिम), हेमंत पाटिल (हिंगोली) और कृपाल तुमाने (रामटेक) को हटाया है, जिससे शिवसेना नेता चिंतित हैं। वहीं, आशंका है कि पार्टी मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से संसद पहुंचे गजानन कीर्तिकर का भी टिकट काट सकती है। महाराष्ट्र की सात सीटों- रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, मुंबई दक्षिण, औरंगाबाद, नासिक, पालघर, ठाणे और सतारा के लिए एनडीए ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। बता दें, अविभाजित शिवसेना ने पिछली बार छह सीटें जीतीं थीं।

ठाणे, कल्याण और नासिक सीट का यह है हाल

सूत्रों के अनुसार, भाजपा ठाणे या कल्याण सीट चाह रही थी, जिसका प्रतिनिधित्व फिलहाल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं और हाल ही में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल्याण से श्रीकांत के उम्मीदवारी की घोषणा की। वहीं, ठाणे सीएम शिंदे का गढ़ है तो इसकी संभावना कम है कि ठाणे भाजपा के पास चला जाए। वहीं, नासिक सीट पर भी खींचतान जारी है। यहां दो बार के सांसद हेमंत गोडसे ने प्रचार भी शुरू कर दिया है। वह भी तब, जब यह सीट कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल को देने के के लिए एनसीपी प्रयास कर रही है। 

इन सीटों का देखें हाल

इसके अलावा, शिवसेना ने रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद विनायक राउत को दोबारा उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भाजपा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के लिए सीट का दावा कर रही है। कैबिनेट मंत्री उदय सामंत के बड़े भाई किरण सामंत भी इसी सीट के लिए दावेदारी कर रहे हैं और उन्होंने चुनाव के लिए प्रचार भी शुरू कर दिया है। दक्षिण मुंबई सीट के लिए भी भाजपा और शिवसेना में खींचतान हो रही है। भाजपा नेता और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने भी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा भी इसी सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। शिवेसना नेता यामिनि जाधव के पति यशवंत जाधव भी यहीं से दावेदारी कर रहे हैं। यही खींचतान औरंगाबाद और पालघर लोकसभा क्षेत्र में भी है।




Source link

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल