साहिबगंज: बीते दिनों बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शिव लाल आउटसोर्सिंग एजेंसी ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की। एजेंसी की ओर से झरना कॉलोनी, गंगा विहार पार्किंग के निकट स्थित नेत्रहीन विद्यालय के 80 बच्चों को भोजन सामग्री, शर्ट, पैंट आदि वितरित किए गए।
इसके अतिरिक्त, झरना धोबी घाट के पास स्थित विधाआश्रम में ठहरे हुए 37 लोगों के बीच भी खाने-पीने का सामान और वस्त्र वितरित किए गए, जिनमें साड़ी, शर्ट, पैंट, लूंगी, गमछा और गंजी जैसे आवश्यक वस्त्र शामिल थे।
इस अवसर पर प्रेम लाल मंडल उर्फ बंटा ने जिलावासियों को अंबेडकर जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बाबा साहेब को भारत रत्न, संविधान निर्माता, महान क्रांतिकारी, विधि विशेषज्ञ और समाज सुधारक बताते हुए कहा कि उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधने वाला संविधान दिया, जिसमें समाज के सभी जाति एवं पिछड़े वर्गों को विकास के समान अवसर प्राप्त हुए हैं।
प्रेम लाल मंडल ने बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलने और महिलाओं के उत्थान एवं शिक्षा के समान अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचार और आदर्श हमेशा समाज को सही दिशा दिखाते रहेंगे और राष्ट्र निर्माण में उनके संघर्षों एवं मूल्यों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहेब के विचारों को अपनाकर एक आदर्श व्यक्ति और एक उत्कृष्ट एवं विकसित राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी बाबा साहेब की अद्भुत प्रतिभा, ज्ञान और आदर्शों को दुनिया हमेशा याद रखेगी।
इस अवसर पर विमला देवी, शिवलाल, बाबूलाल, रामलाल, विकास सिंह, अमर शर्मा, शुभम्, अमर मिश्रा, कालीचरण मंडल, संतोष कुमार, अशोक ठाकुर, सुनील कुमार, राणा पासवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
