साहिबगंज। शनिवार को बजरंग दल के तरफ से शोभा यात्रा निकाली गई थी। पूरे नगर वासियों को बजरंग दल की रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए यह शोभा यात्रा बजरंग दल के जिला अध्यक्ष करण सिंह यादव के नेतृत्व में निकाला गया था। उन्होने पूरे नगर वासियों को बजरंग दल की तरफ से रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं l करण सिंह यादव ने बताया कि इस शोभा यात्रा में शहर वासियों का अच्छा सहयोग मिला एवं प्रशासन का भी सहयोग मिला l यह शोभा यात्रा सनातन धर्म को एकजुट करने का प्रयास था और इसे सफल बनाने मैं जितने भी लोग आए थे सभी को तहे दिल से धन्यवाद दिया।
बजरंग दल के परिवार के तरफ से करण सिंह यादव ने बताया कि वह बजरंग दल के परिवार के लिए हमेशा खड़ा थे और आगे भी खड़ा रहेंगे l शोभा यात्रा मां तारा मंदिर से प्रारंभ किया गया था ,चौक बाजार बाटा रोड स्टेशन ग्रीन होटल पूर्वी फाटक होते हुए एसडीओ कोठी बिजली घाट होते हुए मोनी बाबा मंदिर में समापन किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बजरंग दल से अभय पांडे नगर संयोजक अभिषेक चौरसिया जिला मंत्री पीयूष शुक्ला अमन कुमार आदित्य कुमार सुमन यादव नितेश यादव आयुष यादव गौरव पासवान रवि यादव मनीष पहलवान आदि मौजूद थे।
