रानीगंज में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर आयोजित

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रानीगंज, अररिया: डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर, रानीगंज प्रखंड के पहुंचरा पंचायत अंतर्गत सिमराहा रहिका महादलित टोला में सोमवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत एक विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित और पात्र वर्गों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाना था।

जिला पदाधिकारी अररिया, श्री अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिले के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस विशेष शिविर में कुल 17 सरकारी विभागों ने सक्रिय भागीदारी निभाई, जिनके माध्यम से 22 अलग-अलग सरकारी सेवाओं से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। शिविर से पूर्व चलाए गए आवेदन संग्रह अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ शिविर में प्राप्त नए आवेदनों का भी त्वरित निष्पादन किया गया। इस प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में जरूरतमंद और पात्र लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

शिविर में जिला प्रशासन के कई उच्चाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इनमें उप विकास आयुक्त अररिया, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा और सभी वरीय उपसमाहर्ता तथा तकनीकी पदाधिकारीगण शामिल थे। सभी अधिकारियों ने शिविर स्थल पर उपस्थित रहकर जन सहभागिता, सेवा वितरण में पारदर्शिता और समावेशी विकास के महत्व पर जोर दिया।

इस विकास शिविर का आयोजन न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया था, बल्कि यह डॉ. भीमराव आंबेडकर के सामाजिक न्याय और समान अवसर के सिद्धांतों को साकार करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण प्रयास था। प्रशासन द्वारा आयोजित यह शिविर महादलित समुदाय के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की