स्टार मेकर सितारे ज़मीन पर कार्यक्रम का नई दिल्ली में भव्य आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

भागलपुर: स्टार मेकर के तत्वावधान में नई दिल्ली में “सितारे ज़मीन पर” नामक एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भागलपुर स्थित कृष्णा कलायन कला केंद्र की निदेशक श्वेता सुमन को विशेष प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्होंने शास्त्रीय कत्थक गणेश वंदना से कार्यक्रम का शानदार आगाज किया।

यह संस्कृति समागम दिल्ली एनसीआर में आयोजित किया गया था, जिसमें देश भर से आए स्टार मेकर के प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इन कलाकारों ने अपने संगीत के माध्यम से उन कालजयी नगमों को जीवंत किया, जिन्होंने भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

आज जहां एक तरफ संगीत अपनी शास्त्रीय पहचान खोता जा रहा है, वहीं इन कलाकारों का समूह संगीत की गरिमा को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह समूह आरडी बर्मन, एसडी बर्मन, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, मुकेश जैसे महान गायक-गायिकाओं की कृतियों को आज भी जीवंत रखे हुए है।

अपने वार्षिक समागम में, यह संगीत परिवार वर्ष में एक बार मिलकर इस सकारात्मक भावना को व्यक्त करता है कि संगीत किस प्रकार एक वैश्विक परिवार को जन्म दे सकता है। कोरोना काल में अस्तित्व में आए इस समूह में देश के कोने-कोने से सांस्कृतिक कर्मी जुड़े और एक बड़ा परिवार तैयार हुआ।

इस अवसर पर, भारत के महान निर्देशक “भारत कुमार” यानी मनोज कुमार जी की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया और सभी ने मिलकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी याद में गीत भी गाए गए।

श्वेता सुमन ने इस अवसर पर कहा कि आज ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आवश्यकता है जो देश की नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को जीवित रख सके और समाज में संस्कृति को एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में स्थापित कर सके।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनाक्षी दिनकर और अविनाश सक्सेना जी ने विशेष भूमिका निभाई। भारत के विभिन्न स्थानों जैसे गुजरात, चेन्नई, राउरकेला, मुंबई, पुणे, दिल्ली, बिहार, झारखंड आदि से अभिषेक माथुर के नेतृत्व में सुकून परिवार के कलाकारों ने एकजुट होकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में हरीश माथुर, डॉ. विमल, पियूष, लक्ष्मी, प्रकाश चौकसी, मीना सक्सेना, डॉ. एस. डी, ऋतू आदि ने भी भाग लिया और अपनी मधुर गीतों और गजलों से समां बांध दिया।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल