गर्मी में त्वचा की देखभाल: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए आसान टिप्स

गर्मी में त्वचा की देखभाल: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए आसान टिप्स
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

डेस्क:  गर्मीयों का मौसम दस्तक दे चुका है, और इसके साथ ही तेज धूप, उमस और पसीने की परेशानियां भी बढ़ जाती हैं। इस दौरान त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि धूल-मिट्टी, टैनिंग, सनबर्न और एक्ने जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। यदि आप भी अपनी त्वचा को हेल्दी और चमकदार बनाए रखना चाहते हैं, तो इन आसान स्किनकेयर टिप्स को अपनाएं।

1. त्वचा को हाइड्रेट रखना जरूरी

गर्मी में त्वचा को नमी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इसके लिए:
✔️ दिनभर में 8-10 गिलास पानी पिएं।
✔️ नारियल पानी, छाछ और ताजे फलों के जूस का सेवन करें।
✔️ त्वचा पर गुलाब जल और एलोवेरा जेल लगाएं, जिससे ठंडक और नमी बनी रहे।

2. हल्का और नेचुरल स्किनकेयर अपनाएं

गर्मियों में हैवी स्किन प्रोडक्ट्स से बचें और हल्के, प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल करें।
✔️ क्लीनिंग: माइल्ड फेसवॉश से दिन में दो बार चेहरा धोएं।
✔️ टोनिंग: खीरे का रस या गुलाब जल से त्वचा को टोन करें।
✔️ मॉइस्चराइजिंग: ऑयल-फ्री और लाइट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

3. सनस्क्रीन लगाना न भूलें

तेज धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन बेहद जरूरी है।
✔️ कम से कम SPF 30 वाला सनस्क्रीन लगाएं।
✔️ घर से बाहर निकलने से 15-20 मिनट पहले अप्लाई करें।
✔️ हर 3-4 घंटे में दोबारा लगाएं, खासकर अगर ज्यादा पसीना आता हो।

4. सही डाइट से त्वचा को पोषण दें

स्वस्थ त्वचा के लिए बैलेंस डाइट फॉलो करें।
✔️ तरबूज, खरबूजा, संतरा और पपीता जैसे मौसमी फल खाएं।
✔️ हरी सब्जियां, दही और सलाद को डेली डाइट में शामिल करें।
✔️ तली-भुनी और ज्यादा मसालेदार चीजों से बचें।

5. हल्का और वाटरप्रूफ मेकअप चुनें

गर्मियों में मेकअप हल्का और पसीना-प्रतिरोधी होना चाहिए।
✔️ भारी फाउंडेशन की बजाय BB क्रीम या टिंटेड मॉइस्चराइजर लगाएं।
✔️ वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें।
✔️ सोने से पहले मेकअप अच्छी तरह हटाकर ही सोएं।

6. नेचुरल फेस पैक अपनाएं

त्वचा को पोषण और ठंडक देने के लिए घरेलू फेस पैक लगाएं।
✔️ टैनिंग के लिए: दही और बेसन का पेस्ट।
✔️ रूखी त्वचा के लिए: दूध और शहद का मिश्रण।
✔️ सनबर्न से बचाव के लिए: एलोवेरा जेल और गुलाब जल।

7. एक्सफोलिएशन करें, लेकिन ज्यादा नहीं

हफ्ते में 2-3 बार हल्का स्क्रब करना त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।
✔️ ओट्स, शहद और दूध का नेचुरल स्क्रब बनाएं।
✔️ नींबू और चीनी का स्क्रब डेड स्किन हटाने में मदद करता है।

8. हल्के और आरामदायक कपड़े पहनें

गर्मी में सही कपड़े पहनना भी स्किन हेल्थ के लिए जरूरी है।
✔️ हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें।
✔️ टाइट कपड़ों से बचें, क्योंकि इससे घमौरियां हो सकती हैं।

गर्मियों में त्वचा की सही देखभाल के लिए हाइड्रेशन, संतुलित आहार, हल्का मेकअप और नेचुरल स्किनकेयर जरूरी है। सनस्क्रीन का नियमित उपयोग और प्राकृतिक फेस पैक से आप अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रख सकते हैं। इन आसान टिप्स को अपनाकर गर्मी में भी ताजगी और सुंदरता बनाए रखें!

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की