तान्या सिंह बनीं “नचले पाकुड़” की प्रथम विजेता, डीएसपी ने सराही पहल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकुड़: रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर पर शहरकोल मैदान में राष्ट्रीय संगठन रामभक्त सेवा दल द्वारा आयोजित पहली नृत्य प्रतियोगिता “नचले पाकुड़ सीजन 1” का भव्य समापन सोमवार को हुआ। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में स्थानीय कलाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में चार जजों – द गरीब ऑफिशियल के हीरा साहा, अमन पंडित, रिश्ता कुमार और बंगाल के सारेगामापा फेम कुंदन मित्रा ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। अन्य जजों ने भी बिहार, दिल्ली, राजस्थान और असम जैसे विभिन्न राज्यों में जज के रूप में अपनी पहचान बनाई है। जजों ने बारीकी से हर प्रतिभागी के नृत्य कौशल का आकलन किया।

अंततः, सीनियर वर्ग में तान्या सिंह को “नचले पाकुड़ सीजन 1” का सर्वश्रेष्ठ विजेता घोषित किया गया, जबकि जूनियर वर्ग में तानशी साहा विजेता रहीं। ग्रुप डांस श्रेणी में पाकुड़ के “द एम शैडो क्रू” ने प्रथम स्थान हासिल किया।

अन्य विजेताओं में सीनियर वर्ग में सौम्य सिन्हा (द्वितीय) और सुरुचि कुमारी (तृतीय), जूनियर वर्ग में श्रेया मुर्मू (द्वितीय) और खुशी पंडित (तृतीय), तथा ग्रुप डांस में एस एन डांस ग्रुप (द्वितीय) और एस एस रॉकर्स (तृतीय) शामिल रहे। संगठन की ओर से अमियारा तिवारी, श्रुति दास और उन्नति साह को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।

सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया।

विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद डीएसपी जितेंद्र कुमार ने संगठन को इस पहल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पहला वर्ष होने के बावजूद संगठन ने पाकुड़ में नृत्य को बढ़ावा देने के लिए एक सराहनीय शुरुआत की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा, जिससे स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिलेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे कड़ी मेहनत करें और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकुड़ का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम में बिहार की मशहूर गायिका मिस अंगिका रॉय ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

इस अवसर पर संगठन के आयोजक सनातनी सागर चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह, प्रदेश अध्यक्षा सह जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, प्रदेश महामंत्री राम ठाकुर, प्रदेश गौ सेवा प्रमुख मातृशक्ति सशी पांडेय, प्रदेश महासचिव कुंदन सिंह, जिला अध्यक्ष रतन भगत, जिला उपाध्यक्ष विश्वजीत दीक्षित, जिला अध्यक्षा दुलाली मंडल, नगर अध्यक्ष छोटे हरिजन, जिला महामंत्री दुलाल सिंह, जिला गौ सेवा प्रमुख अंकित भगत, जिला सचिव रोहित भगत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की