बराबर मदरसा से गायब रहते हैं शिक्षक किरमानी शेख प्रधान मौलवी ने विभाग को लिखा पत्र।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बरहरवा। प्रखंड अंतर्गत बिंदु पाड़ा पंचायत के फरीदपुर गांव में संचालित मदरसा उस्मानिया फरीदपुर में पिछले कई वर्षों से शिक्षक किरमानी शेख को लेकर चला आ रहा गड़बड़ झाला समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है|बताया जाता है कि मदरसा के प्रधान मौलवी संजीदा खातून के साथ शिक्षक किरमानी शेख का विवाद का आंच अब जिला शिक्षा अधीक्षक तक पहुंच गया है एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने शिक्षक कुर्बानी शेख पर कड़े कार्रवाई किए जाने को लेकर तैयारी करना प्रारंभ कर दिया है|

जानकारी मिली है कि शिक्षक किरमनी सेख मदरसा से बराबर अनुपस्थित रहने के कारण एसडीओ तथा बीईईओ बरहरवा ने मदरसा का जांच भी किया था तथा जांच प्रतिवेदन में शिक्षक किरमानी को अनुपस्थित पाया गया था। इसकी लिखित सूचना प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरहरवा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी साहिबगंज को भी दिया था पर हैरानी की बात यह है कि अभी तक विभाग ने किरमानी शेख पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है तथा अभी भी शिक्षक किरमानी शेख बराबर मदरसा नहीं आता है|जानकारी मिली है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी साहिबगंज ने अब उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर कमर कस लिया है।

बताया जाता है कि उसके पीछे एक राजनीतिक दल के बड़े हस्ती का हाथ है।यही वजह है कि वह मदरसा में अनुपस्थित रहने के बावजूद भी वेतन उठाने को लेकर आला अधिकारी से जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर दबाव बनाता रहता है।

मदरसा भ्रमण के दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि शिक्षक किरमानी शेख अलग से बायोमेट्रिक डिवाइस रखता है जो मदरसा के बगल में आकर बायोमेट्रिक बनाकर फिर वापस घर चला जाता है एवं मदरसा के समय की समाप्ति के वक्त फिर से मदरसा के बगल में एक घर में आकर बायोमेट्रिक बना लेता है यह सिलसिला उसका पिछले कई महीनो से चल रहा है पर उन्होंने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है।अब सवाल यह उठता है कि, जब मदरसा के शिक्षक इस तरह के हरकत कर रहा है तो मदरसा में पढ़ने वाले छात्र- छात्रा आखिर किसके भरोसे मदरसा जाता है ,यह जांच का विषय है।

बताया जाता है कि मदरसा के प्रधान मौलवी संजीदा बीवी उसको जब भी मदरसा आने को लेकर दबाव बनाती है तो उसके पति एवं अन्य रिश्तेदारों पर कोई ना कोई मनगढ़ंत मुकदमा दर्ज कर देता है|सिर्फ इतना ही नहीं मदरसा में प्रधान मौलवी की बात को लेकर शेख ने मदरसा के प्रधान मौलवी के पति पर एक बार क्रिमिनल केस भी कर दिया था। जिसे लेकर काफी हाय तौबा मची थीl उस घटना में मदरसा के प्रधान मौलवी के पति को जेल भी जाना पड़ा था।इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी साहिबगंज दुर्गानंद झा ने बताया कि, शिक्षक किरमानी शेख के मदरसा नहीं आने की सूचना मदरसा के प्रधान मौलवी ने भी उन्हें दिया है, प्रधान मौलवी के रिपोर्ट के अनुसार शिक्षक किरमानी शेख के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए आलाअधिकारी को इसकी सूचना दी जाएगीl

डीईओ ने यह भी बताया कि,अभी उसे पेमेंट नहीं किया गया है।उसे सिर्फ कोरोना काल का ही वेतन भुगतान किया गया है|पर यह भी जानकारी मिली है कि, शिक्षक किरमानी शेख के अब्सेंटी पर प्रधान मौलवी के हस्ताक्षर के बगैर ही उसे कोरोना काल का कैसे पेमेंट किया गया है जो अपने आप में एक जांच का विषय है|

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की