ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के 9वें बिहार राज्य छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पटना.ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के 9वें बिहार राज्य छात्र सम्मेलन के दूसरे दिन शैक्षणिक सेमिनार एवं प्रतिनिधि अधिवेशन का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत देश और दुनिया भर में शिक्षा, संस्कृति और मानवता की रक्षा के संघर्ष में शहीद हुए वीरों की स्मृति में निर्मित शहीद वेदी पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।

सम्मेलन के प्रथम सत्र में आयोजित शैक्षणिक सेमिनार को संबोधित करते हुए एम. एल. एस. एम. कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक और शिक्षाविद् डॉ. अमरकांत कुमार ने कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली समग्र और व्यापक ज्ञान के विकास में बाधा बन रही है तथा इसे पूरी तरह व्यापारिक वस्तु में परिवर्तित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेमेस्टर एवं चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) जैसी योजनाएँ वैज्ञानिक और तार्किक शिक्षा पद्धति को समाप्त कर केवल फीस वसूली का माध्यम बन चुकी हैं। डॉ. कुमार ने छात्रों द्वारा आयोजित इस सम्मेलन की सराहना की और उन्हें बधाई दी।

प्रतिनिधि अधिवेशन को संबोधित करते हुए एआईडीएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के बिहार राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा की समस्या हमारी सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था से गहराई से जुड़ी हुई है। आज देश की पूंजीवादी व्यवस्था गहरे संकट में है, और राष्ट्रीय संसाधनों पर मुट्ठीभर पूंजीपतियों का कब्जा होता जा रहा है। जबकि बहुसंख्यक जनता—जो देश की 90 प्रतिशत आबादी है—भयंकर तंगहाली में जीवन बिता रही है।

एआईडीएसओ के केंद्रीय महासचिव शिवाशीष प्रहराज ने देश की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था एवं छात्र आंदोलन की चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज जिस व्यापक पैमाने पर शिक्षा पर हमले हो रहे हैं, उनका मुकाबला केवल संगठित छात्र आंदोलन से ही संभव है। उन्होंने सम्मेलन के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद और नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे क्रांतिकारियों से प्रेरणा लें और शिक्षा के अधिकार की रक्षा हेतु संघर्ष को और व्यापक बनाएं।

इसके बाद आयोजित वामपंथी एकता सत्र में आइसा के राज्य उपाध्यक्ष मयंक यादव, एसएफआई के संयुक्त राज्य सचिव छोटू भारद्वाज एवं एआईएफएस के प्रतिनिधि शरद कुमार सिंह ने एक स्वर में वामपंथी छात्र संगठनों की एकता को और सशक्त करते हुए शिक्षा तथा जनहित के मुद्दों पर संयुक्त संघर्ष तेज करने की अपील की।अधिवेशन के अंतिम चरण में 42 सदस्यीय राज्य काउंसिल का गठन किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में विजय कुमार को अध्यक्ष, शिव कुमार एवं राजू कुमार को उपाध्यक्ष, शिमला मौर्या को कार्यालय सचिव तथा आदित्य कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया।

इस अवसर पर एआईडीएसओ के इंटरनेशनल अफेयर्स सेक्रेटरी मणिशंकर पटनायक, संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना मिश्रा, स्वागत समिति के सचिव अधिवक्ता विजय कुमार मंडल, डॉ. विनय कुमार मिश्रा, डॉ. हीरालाल सहनी, मुजाहिद आज़म, पूर्व राज्य अध्यक्ष रोशन कुमार रवि, पूर्व उपाध्यक्ष निकोलाई शर्मा, डॉ. अंशुमान एवं प्रणव भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की